उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: स्वास्थ्यकर्मी का घूस लेते वीडियो वायरल, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश - viral video of hospital worker

उत्तर प्रदेश के हरदोई में महिला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गर्भवती महिला का प्रसव कराने के लिए स्वास्थ्यकर्मी ने रिश्वत की मांग की थी. स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

ETV Bharat
स्वास्थ्य कर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल.

By

Published : Jan 15, 2020, 7:49 PM IST

हरदोई: सरकार के लाख जतन के बावजूद भी भ्रष्टाचार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में गर्भवती महिला की डिलीवरी के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. आरोप है कि गर्भवती महिला का प्रसव कराने के नाम पर स्वास्थ्यकर्मी ने रिश्वत की मांग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

स्वास्थ्यकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल.
रिश्वत लेते हुए स्वास्थ्यकर्मी का वीडियो वायरल
  • मामला जिला महिला अस्पताल से एक वीडियो के वायरल होने का है.
  • एक व्यक्ति ने प्रसव पीड़ा के बाद अपनी पत्नी को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया था.
  • जहां गर्भवती महिला का प्रसव कराने के लिए स्वास्थ्यकर्मी ने रिश्वत की मांग की.
  • स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि रुपये देने के बाद ही उसके मरीज का इलाज किया जाएगा.
  • स्वास्थ्यकर्मी के रिश्वत लेने का यह वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
  • यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
  • स्वास्थ्य महकमे के अफसर अब इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कराकर रिश्वतखोर स्वास्थ्यकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढे़ं-हरदोई: प्रेमिका की छोटी बहन ने प्रेमी संग मिलकर की थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

जिला महिला अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रुपय का लेन-देन हो रहा है. इस मामले में जांच कराई जा रही है कि कौन स्वास्थ्यकर्मी रिश्वत ले रहा है. इस पूरे मामले के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है. मामले की जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी स्वास्थ्यकर्मी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- डॉ. एस. के. रावत, सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details