हरदोई:दो पक्षों में जमकर चले लात-घूसों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज बस स्टैंड पर बस में बैठने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी, जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
हरदोई: मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने दिए जांच के आदेश - हरदोई पुलिस
हरदोई में दो पक्षों के बीच जमकर चले लात-घूंसे का वीडियो वायरल होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वीडियो थाना कोतवाली शहर इलाके का बताया जा रहा है.
जानें क्या है पूरा मामला-
मामला हरदोई जिले के थाना कोतवाली शहर इलाके का है. यहां बस में बैठने को लेकर सवारियों में आपस में विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया. वहां मौजूद भीड़ ने दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो इन दिनों वायरल हो रहा है.
दोनों पक्षों के बीच सीट पर बैठने को लेकर वाद विवाद हुआ था. दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. मारपीट का यह वीडियो रोडवेज बस स्टैंड का है. इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले लोगों की तस्दीक कराई जा रही है और इस मामले में कार्रवाई कराई जाएगी.
के.जी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक