हरदोई:जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही की तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल निष्ठा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षकों के लिए खाना बनाने में बच्चों को लगाया गया. बच्चों के खाना बनाने की तस्वीरें सामने आने के बाद प्रशासनिक अफसरों ने इस मामले में जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं. अफसरों का दावा है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बेसिक शिक्षा विभाग की बदहाल हकीकत को बयां करने वाली यह तस्वीरें हरदोई जिले के खंड शिक्षा अधिकारी हरपालपुर के कार्यालय की है, जहां खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर इन दिनों निष्ठा कार्यक्रम के तहत बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों को विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
वर्तमान समय में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए विकासखंड के चयनित 170 शिक्षकों को अंग्रेजी, गणित विषय का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ही शिक्षकों के खाने का भी प्रबंध किया गया है.