हरदोई: जिला अस्पताल में रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि इमरजेंसी कक्ष में कुर्सी पर बैठकर डॉक्टरी परीक्षण के नाम पर धन उगाही करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष का वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने धन उगाही करने वाले शख्स को बाहरी बताया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अस्पताल के स्टाफ के साथ एप्रेन पहनकर कोई बाहरी कुर्सी पर कैसे बैठ गया? फिलहाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में एप्रेन पहने एक शख्स फार्मासिस्ट की कुर्सी पर बैठा है. यह शख्स कुर्सी पर बैठकर मरीजों को भर्ती करने और छुट्टी करने की सलाह दे रहा है. तभी एक व्यक्ति कुछ रुपए आगे बढ़ाता है और यह शख्स मेज के नीचे रुपए गिनकर अपनी जेब में रख लेता है. यह वीडियो 2 दिन पहले का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो के वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के आदेश दिए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की.