उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सरकारी अस्पताल में पर्ची काटते और दवा समझाते बच्चे का वीडियो वायरल - हरदोई में वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बच्चे का अस्पताल में पर्ची काटते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले में सख्त रुख अपनाया है.

etv bharat
सरकारी अस्पताल में पर्ची काटने का वीडियो हुआ था वायरल.

By

Published : Mar 1, 2020, 3:54 AM IST

हरदोई: सोशल मीडिया पर हरदोई के एक सरकारी अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक बच्चा सरकारी अस्पताल में बैठकर मरीजों के पर्चे बना रहा है. यही नहीं वह मरीजों को दवा भी बता रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएमओ ने अस्पताल स्टाफ को कड़ी चेतावनी देते हुए दोबारा ऐसी पुनरावृत्ति न होने का आदेश दिया है. वायरल वीडियो 28 फरवरी का बताया जा रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक बच्चा अस्पताल में बैठकर मरीजों के पर्चे काटता हुआ नजर आ रहा है. यही नहीं वह कुछ मरीजों को दवा खाने का तरीका भी बता रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ है. वायरल वीडियो हरदोई के हरपालपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जो 28 फरवरी का बताया जा रहा है.

पूरा वाक्या अस्पताल में दवा लेने आए एक मरीज ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पर्ची काटने वाला बच्चा और दवा समझाने वाला बच्चा अस्पताल के ही स्टाफ का बेटा बताया जा रहा है. अस्पताल स्टाफ के गैरहाजिर होने पर वह मरीजों के पर्चे बनाने का काम करता है. सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ ने अस्पताल के स्टाफ को कड़ी चेतावनी देते हुए दोबारा ऐसी पुनरावृति न होने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें: वाराणसी जंक्शन पर तेलुगु में भी होगा अनाउंसमेंट

इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके रावत ने बताया कि इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक से बात की गई. उसमें बताया गया कि स्टाफ की अनुपस्थिति में एक लड़का आ कर बैठ गया था और वीडियो में दिख रहा है कि वह पर्चे बना रहा है. इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को दोबारा ऐसी पुनरावृति न करने के निर्देश दिए गए हैं और उन्हें चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details