उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू : लापरवाही बरत रहे चिकन विक्रेताओं को दुकानें बंद कराने की मिली चेतावनी - हरदोई में बर्ड फ्लू

हरदोई जिले में कोरोना वायरस के बाद अब बर्ड फ्लू से भी लोग भयभीत हैं, जिसको लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने शहर के सभी मुर्गा फर्मों व चिकन शॉप्स का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तमाम तरह की अव्यवस्थाएं सामने आई.

bird flu in hardoi
हरदोई में बर्ड फ्लू.

By

Published : Jan 13, 2021, 3:50 PM IST

हरदोई : जिले में बर्ड फ्लू को लेकर जिम्मेदारों ने अपनी कमर कस ली है. कहीं भी किसी प्रकार की कोर कसर बाकी न रहे, इसके लिए पशु विभाग व नगर पालिका के जिम्मेदार समय-समय पर संयुक्त रूप से सघन अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को भी जिम्मेदार अफसरों की टीमों ने शहर के सभी मुर्गा फर्मों व चिकन विक्रेताओं के यहां औचक रूप से पहुंच कर निरीक्षण किया, जिसमें अधिकांश दुकानों पर तमाम अव्यवस्थाएं व गंदगी देखने को मिली. इस पर जिम्मेदारों ने एक सीमित समय में सभी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. लापरवाही बरतने वालों की दुकानों में ताला लगाए जाने की भी चेतावनी दी गई.

दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण.

औचक निरीक्षण करने पहुंची चिकित्सकों की टीम

जिले में कोविड के बाद अब बर्ड फ्लू वायरस से लोग भयभीत हैं. इसके मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर पशु विभाग व नगर पालिका के अफसरों ने संयुक्त रूप से वायरस से बचाव के लिए रणनीतियां तैयार की हैं. इसी क्रम में बुधवार को पशु चिकित्सा अधिकारी जेएन पांडे व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने अन्य जिम्मेदारों के साथ शहर के सभी मुर्गा फर्मों व चिकन शॉप्स का औचक निरीक्षण किया, जिसमें तमाम तरह की अव्यवस्थाएं सामने आईं.

शॉप पर मिली गंदगी

शहर की सबसे जानी मानी निसार मुर्गा शॉप पर भरपूर मात्रा में गंदगी देखने को मिली. साथ ही बर्ड फ्लू से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन भी इस दुकान पर नहीं हो रहा था. इस पर नगर पालिका ईओ ने जमकर जिम्मेदार दुकानदार की फटकार लगाई और साफ सफाई बरकरार रखने के निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि नगर पालिका के सभी सफाई नायकों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे अपने इलाकों में बने मुर्गा फर्मों व दुकानों पर समय-समय पर जाएं और निरीक्षण कर साफ सफाई का जायजा लें.

निसार चिकन शॉप.

नगर पालिका ईओ रवि शंकर शुक्ला ने कहा कि अव्यवस्था मिलने पर संबंधित दुकान में ताला डालकर उसे बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. हरदोई में भी कुछ एक पक्षियों के बीमार होने की सूचना मिलने पर उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. ईओ ने कहा कि इस वायरस से बचाव के लिए सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए गए हैं.

कानपुर में मिला केस

पशु अधिकारी जेएन पांडे ने जानकारी दी कि अभी तक उत्तर प्रदेश के कानपुर में चिड़िया घर में एक केस की पुष्टि हुई है. इसके अतिरिक्त अभी बर्ड फ्लू का कोई केस सामने नहीं आया है. हालांकि हरदोई में इससे बचाव के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. लोगों को जागरूक करने व निरीक्षण कर दवा का छिड़काव करने के लिए पूरे जिले में कुल 12 टीमों को गठित किया गया है. ये टीमें 19 ब्लॉकों में काम कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details