उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीडियाट्रिक ICU वार्ड का हाल बेहाल, कपड़ों में ढके रखे वेंटिलेटर - पंडित रामदयाल त्रिवेदी जिला चिकित्सालय हरदोई

हरदोई के पंडित रामदयाल त्रिवेदी जिला चिकित्सालय के पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड में रखे वेंटीलेटर और ऑक्सीजन बेड कपड़ों से ढके हुए हैं. पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड में रखे वेंटीलेटर का इस्तेमाल नहीं हो रहा है.

वेंटिलेटर
वेंटिलेटर

By

Published : May 24, 2021, 12:50 PM IST

हरदोई: एक तरफ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क है, वहीं दूसरी ओर हरदोई में तैयार पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड की हालत बदहाल है. हरदोई के पंडित रामदयाल त्रिवेदी जिला चिकित्सालय में बने पीडियाट्रिक वार्ड में 5 वेंटिलेटर और 10 ऑक्सीजन बेड हैं. लेकिन, यहां रखे वेंटिलेटर कपड़ों से ढके हुए हैं. पूरा का पूरा वार्ड खाली पड़ा है. इससे साफ जाहिर होता है कि अस्पताल प्रशासन कोविड-19 से बच्चों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से गंभीर नहीं है.

पीडियाट्रिक ICU वार्ड का हाल बेहाल

पूरी तरह से खाली पड़ा पीडियाट्रिक वार्ड

हरदोई के पंडित रामदयाल त्रिवेदी जिला चिकित्सालय के पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड में बच्चों के उपचार के लिए 5 वेंटीलेटर और 10 ऑक्सीजन बेड मौजूद हैं, लेकिन यह वार्ड पूरी तरह से खाली पड़ा है. वार्ड में लगे वेंटिलेटर को बेड शीट से ढका गया है, जबकि कोरोना संक्रमण के खतरनाक पलटवार के बाद विशेषज्ञों ने बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है. इसे लेकर प्रदेश सरकार ने भी सभी मंडल मुख्यालय और जिला स्तर पर पीडियाट्रिक आईसीयू तैयार करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन हरदोई जिला अस्पताल प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है.

कपड़ों से ढके हुए वेंटिलेटर

पल्ला झाड़ते नजर आए जिम्मेदार

अस्पताल के खाली पड़े पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड को लेकर जब अस्पताल के अधीक्षक से सवाल किया गया, तो पहले वह किसी भी बात का जवाब देने को तैयार नहीं हुए. बाद में उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि सभी चालू है और बच्चे इमरजेंसी में दिखाकर चले जाते है. वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि कोविड के कारण अस्पताल में ओपीडी बंद होने से यहां आने वाले मरीज कम है, इसकी वजह से पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड खाली है.

वेंटीलेटर का इस्तेमाल नहीं हो रहा

इसे भी पढ़ें-यूपी में मंत्रीमंडल विस्तार की तैयारी, इनको मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

पीडियाट्रिक वार्ड में वेंटिलेटर बेड खाली पड़े

हमारे पास पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड में 5 वेंटिलेटर और 10 ऑक्सीजन बेड हैं. वर्तमान समय में पेशेंट इमरजेंसी तक आते हैं और वापस लौट जाते हैं. इसके चलते पीडियाट्रिक वार्ड में कोई बच्चा भर्ती नहीं है. इसकी वजह से वेंटीलेटर को ढक दिया गया है.

-डॉ. एके शाक्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details