हरदोईःजिले में स्थित शारदा नहर के कटान को रोकने के लिए स्लोप निर्माण किया जा रहा है. आरोप है कि स्लोप में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. अब इसकी जांच शुरू की गई है.
शारदा नहर के स्लोप निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शारदा नहर में स्लोप निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस मामले में अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं.
लोक निर्माण में की जा रही धांधली
हरदोई जिले में विकासखंड खंड बावन से निकलने वाली शारदा नहर की उन्नाव ब्रांच के सहोरा पुल के बगल में पानी के कटान को रोकने के लिए स्लोप का निर्माण कराया जा रहा है. आरोप है कि इस निर्माण में गुणवत्ता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. निर्माण कार्य में लगने वाली ईंट, सीमेंट जैसी महत्वपूर्ण सामग्री में जमकर धांधली की जा रही है. अव्वल ईंट की जगह घटिया क्वालिटी की पीली ईंट का उपयोग किया जा रहा है. ब्रांडेड सीमेंट लगाने के नाम पर घटिया सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है.
अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश
निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया. पूरे मामले की शिकायत भी की लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते कोई कार्रवाई नहीं की गई. लिहाजा घटिया सामग्री का प्रयोग लगातार किया जा रहा है. हालांकि इस संबंध में शारदा नहर विभाग के अधिशासी अभियंता से इस बारे में पूछने पर उन्होंने निर्माण कार्य को रुकवाने और पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं. उनकी मानें तो इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रुकवाया कार्य
इस बारे में शारदा नहर के अधिशासी अभियंता अखिलेश गौतम ने बताया कि जनपद में उन्नाव नहर ब्रांच का स्लोप बनाने के लिए निर्माण कार्य चल रहा है. जानकारी मिली है कि इसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही ईंटों के प्रयोग में भी घपलेबाजी की जा रही है. इस मामले में तत्काल कार्य को रुकवा दिया गया है. मौके पर पूरे मामले की स्थलीय जांच कराई जा रही है. साथ ही निर्माण कार्य में प्रयोग की गई ईंट को बदलने के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
TAGGED:
Hardoi news