हरदोई:यूपी पुलिस के कारनामों के किस्से तो बहुत सुने होंगे, लेकिन हरदोई के पाली में एक नई ही तस्वीर देखने को मिली. पाली में जब बेटे ने बूढ़ी मां को घर से निकाल दिया तो वहां के थानाध्यक्ष ने मददगार और मित्र पुलिस का नया चेहरा पेश किया. उन्होंने महिला और उसके दूसरे मंदबुद्धि बेटे के लिए न सिर्फ खाने और कपड़े का इंतजाम किया बल्कि न्याय का भरोसा भी दिया.
हरदोई: बेटे ने बूढ़ी मां को घर से निकाला बाहर, मदद के लिए सामने आई यूपी पुलिस - वृद्ध महिला की मदद के लिए आगे आई यूपी पुलिस
हरदोई में एक निराश्रित वृद्ध महिला की व्यथा सुनकर इलाकाई थानाध्यक्ष ने उनकी आर्थिक मदद की. कपड़ों और खाने-पीने का इंतजाम भी किया. बदलते परिवेश में अब पुलिस की छवि धीरे-धीरे बदल रही है. पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
![हरदोई: बेटे ने बूढ़ी मां को घर से निकाला बाहर, मदद के लिए सामने आई यूपी पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4681721-thumbnail-3x2-image.jpg)
महिला की मदद करते थानाध्यक्ष
वृद्ध की ममद को सामने आये थानाध्यक्ष
क्या है पूरा मामला
- हरदोई जिले में पाली थाना क्षेत्र के मुंडेर गांव की रहने वाली 70 वर्षीय वृद्धा मोहिनी रहती हैं.
- उनको एक मंदबुद्धि बेटे के साथ उसके बड़े बेटे रतिपाल ने घर से निकाल दिया था.
- इसके चलते वृद्धा सड़क किनारे एक झोपड़ी डालकर अपने मंदबुद्धि बेटे के साथ रहती है.
- दोनों के जीवन यापन के लिए कोई साधन नहीं है.
- लिहाजा भीख मांगकर मोहिनी अपने बेटे का भरण पोषण करती है.
थानाध्यक्ष की मदद के बाद समाज भी आया आगे
- सोशल मीडिया पर मदद की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद इलाके के लोग भी वृद्धा की मदद को आगे आए हैं.
- इलाकाई लोगों ने इकट्ठा होकर 51 हजार की धनराशि वृद्ध महिला को भेंट की है.
- साथ ही वृद्ध महिला को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
- कई प्रधानों ने 51000 रुपये की धनराशि इकट्ठा कर थानाध्यक्ष के माध्यम से वृद्ध महिला की आर्थिक मदद की है.
- साथ ही वृद्ध महिला की झोपड़ी की जगह टीन शेड डलवाये जाने की बात कही है.
- वही इलाकाई पुलिस ने वृद्ध महिला को घर से निकालने वाले बेटे के खिलाफ सीनियर सिटीजन वेलफेयर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.