उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी के मंत्री बोले, 'फ्रस्टेट हो गई कांग्रेस, आतंकवादियों की भाषा बोल रहे अखिलेश' - सतीश द्विवेदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हरदोई पहुंचे सूबे के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जहां कांग्रेस को फ्रस्टेट बताया, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयानों को आतंकवादियों की भाषा करार दिया.

etv bharat
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने विपक्ष पर साधा निशाना.

By

Published : Dec 30, 2019, 10:52 PM IST

हरदोई:नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में विपक्षी दलों के सत्ता पाने की मंसूबों के कारण उपद्रव हुए. उन्होंने जहां कांग्रेस पर फ्रस्टेट जैसे शब्द का प्रयोग किया, वहीं अखिलेश यादव के बयान को आतंकवादियों की भाषा बताते हुए मेरठ के एसपी के बयान का समर्थन भी किया है.

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना.

भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सतीश द्विवेदी ने कहा कि जब बाटला हाउस एनकाउंटर हुआ था. उस समय सोनिया गांधी ने कहा था कि उन्हें नींद नहीं आई. सीमा पर शहीद हुए किसी जवान के लिए इस तरह का बयान उनकी तरफ से नहीं आया. कांग्रेस अपने आप को समाप्त होता हुआ देख रही है. कांग्रेस फ्रस्टेट और निराश है, इसलिए आतंकवादी, अराजक और अलगाववादी संगठनों और आंदोलनों के भरोसे ही सत्ता में वापसी करना चाह रही है.

अखिलेश यादव के एनपीआर फार्म नहीं भरने के बयान को लेकर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की भाषा सुनी है. वे किसी कानून का विरोध कर सकते हैं. सरकार के किसी कार्य का विरोध कर सकते हैं. कानून को जला देंगे, फाड़ देंगे, मिटा देंगे.यह भाषा बोलना ही आतंकवादियों की भाषा है. विपक्ष के नेताओं की भाषा और लोकतांत्रिक प्रणाली में काम कर रहे लोगों की भाषा नहीं है.

ये भी पढ़ें: सीएए समर्थनः 'ये अखिलेश का कुचक्र है, धर्म विशेष को बदनाम करने का'

सीएए हिंसा को लेकर सतीश द्विवेदी ने कहा कि देश के अल्पसंख्यक का विशेषकर मुस्लिम भाइयों का हमेशा कांग्रेस, सपा और बसपा ने तुष्टीकरण के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है. उनको आगे करके अपनी सत्ता की राजनीति की है. इस बार भी इन लोगों ने यही राजनीति की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details