उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस नेता का पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान, दी नसीहत - amit shah

हरदोई में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है . उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी और अमित शाह को ब्लफमास्टर करार दिया है.

कांग्रेस

By

Published : Mar 6, 2019, 11:11 AM IST

हरदोई : जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों की तारीख नजदीक आती जा रही है , सियासी हलकों में नेताओं की जुबान भी उतनी ही तीखी और आपत्तिजनक होती जा रही है. हरदोई में लोकसभा दावेदारों से बात करने और उनसे फीडबैक लेने आए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी और अमित शाह को ब्लफमास्टर बताया.

मीडिया से बात करते कांग्रेस के महासचिव.

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने एयर स्ट्राइक पर पूछे गए सवाल पर जबाव देते हुए कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारे देश के प्रधानमंत्री दोनों ही बहुत बड़े ब्लफ मास्टर हैं. इसी बात की वजह से ही तमाम चीजें मीडिया में आती हैं कि वह सच्चाई है या झूठ है. लेकिन कांग्रेस हमारे देश की सेना के साथ मजबूती से खड़ी है और भविष्य में भी सेना को जब भी जरूरत पड़ेगी कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक के मामले पर सरकार और बीजेपी को जिम्मदारी के साथ बयान देना चाहिए. एयर स्ट्राइक के दौरान कितने आतंकी मारे गए. इस विषय पर प्रधानमंत्री को जिम्मेदारी के साथ बयान देना चाहिए . साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी तो बस एक ही मांग है कि सरकार जिम्मेदारी के साथ बयान दे.

इससे पूर्व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने हरदोई लोकसभा में प्रत्याशी के चयन को लेकर दावेदार प्रत्याशियों के साथ मीटिंग की और टिकट वितरण को लेकर मंथन किया. काफी देर तक चली इस मीटिंग के दौरान काफी गहमागहमी रही और सभी दावेदार अपनी जोर आजमाइश में जुटे रहे. आपको बता दें कि जहां सपा-बसपा गठबंधन ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं वहीं कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा होना अभी बाकी है. ऐसे में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस भी अब सोच-समझ कर आगे की रणनीति तय कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details