उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: 12 मई से शुरू होगा यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन

यूपी के हरदोई जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य मंगलवार से शुरू किया जाएगा. इसके लिए जनपद में तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं.

lockdown in hardoi
मंगलवार से शुरू होगा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन .

By

Published : May 11, 2020, 10:00 PM IST

हरदोई: जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य मंगलवार से शुरू किया जाएगा. इसके लिए जिले में तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. मूल्यांकन केंद्रों पर सभी परीक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा. साथ ही मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सभी परीक्षक मूल्यांकन कार्य करेंगे.

इलाहाबाद बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शुरू
माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद ने बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 मई से शुरू करने का फैसला लिया है. मूल्यांकन कार्य सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. जनपद में राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और आरआर इंटर कॉलेज में 4,41,263 कॉपियां चेक की जाएंगी. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और आरआर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की और राजकीय इंटर कॉलेज हरदोई में इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा.

इस दौरान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 1,44,414, राजकीय इंटर कॉलेज में 1,65,296, और आरआर इंटर कॉलेज में 1,34,523 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य किया जाएगा. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए जगह कम होने के चलते पहले विज्ञान और कृषि विषय की कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा.

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 2,400 परीक्षकों को लगाया गया है. तीनों जांच केंद्रों पर सभी परीक्षकों की हेल्थ स्क्रीनिंग कराई जाएगी. ग्लव्स पहनकर सभी परीक्षक कॉपियां जांचेंगे. सभी कॉपियों को सैनिटाइज कराया जाएगा.

बीके के दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details