उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : वैज्ञानिक भी नहीं जान सके इस शिवलिंग से निकलने वाली जलधारा का रहस्य - हरदोई धोबिया आश्रम

जिले के पिहानी इलाके में मौजूद धोबिया आश्रम के शिव मंदिर की स्थापना सैकड़ों वर्षों पहले हुई थी. इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग से हमेशा जल की धारा निकलती है. इस अद्भुत शिवलिंग में से चार से पांच फीट लंबी जल की धारा निकलती है.

शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग से निकलती है जलधारा.

By

Published : May 21, 2019, 12:42 PM IST

हरदोई :जिले में मौजूद कई ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल ऐसे हैं, जो लोगों की मान्यताओं का आधार बने हुए हैं. उनमें से कुछ अद्भुत हैं, जिनका रहस्य आज तक बड़े-बड़े शोधकर्ता भी नहीं जान सके हैं. जिले के पिहानी इलाके में मौजूद धोबिया आश्रम के शिव मंदिर की स्थापना सैकड़ों वर्षों पहले हुई थी. इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग से हमेशा जल की धारा निकलती है.

शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग से निकलती है जलधारा.
  • जिले के पिहानी इलाके में मौजूद धोबिया आश्रम में एक शिव मंदिर स्थापित है.
  • मंदिर में स्थापित शिवलिंग से सैकड़ों वर्षों से जल की धारा निकल रही है.
  • बड़े-बड़े शोधकर्ता आज तक इस रहस्य का खुलासा नहीं कर सके हैं.

हालांकि, यहां के महंत बताते हैं कि इस शिवलिंग की स्थापना धोबिया आश्रम पर तपस्या करने आए ऋषियों ने की थी. यहां पर एक स्त्रोत है, जिससे जल की धारा निकलती है, लेकिन इस स्त्रोत की उत्पत्ति किसके माध्यम से हुई इसकी जानकारी किसी को नहीं है. वहीं यह मंदिर जिले के ही नहीं बल्कि गैर जनपदों से आने वाले लोगों की भी आस्था का प्रतीक बना हुआ है. इस अद्भुत शिवलिंग में से चार से पांच फीट लंबी जल की धारा निकलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details