बच्चों को लाइब्रेरी तक लाने के लिए की जा रही अनोखी पहल - government library barabanki
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित राजकीय पुस्तकालय को और भी ज्यादा रोचक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही इसे बच्चों के लिए सुलभ किए जाने की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए पुस्तकालय में बच्चे के पसंद की सारी व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं, जिससे बच्चे लाइब्रेरी में अपना समय बिता सकें.
लाइब्रेरी में की जा रही खास तरह की व्यवस्था.
By
Published : Jan 10, 2021, 1:50 PM IST
बाराबंकी: छोटे बच्चों में किताबों के प्रति रुचि जगाने के लिए बाराबंकी का राजकीय पुस्तकालय अनोखा प्रयोग करने जा रहा है. जल्द ही पुस्तकालय में बाल साहित्य के कलेक्शन के साथ-साथ एक बाल कोना भी स्थापित किया जाएगा. यही नहीं बच्चों के लिए खेल-खिलौने भी यहां पर रखे जाएंगे, ताकि उन्हें लाइब्रेरी की उपयोगिता का एहसास हो.
लाइब्रेरी में की जा रही खास तरह की व्यवस्था.
लाइब्रेरी के बदले हालात
दो-तीन वर्ष पहले इस लाइब्रेरी के हालात बहुत अच्छे नहीं थे, लेकिन अब यह देखने लायक है. तमाम विषयों की पुस्तकों से सुसज्जित संग्रहालय, बड़ा सा रीडिंग हॉल, बढ़िया प्रकाश व्यवस्था, वेल फर्निश्ड कुर्सियां और बड़ी सी मेज इस लाइब्रेरी को खास बनाते हैं. पिछले दो-तीन वर्षों में इसकी स्थिति बिल्कुल बदल गई है. लाइब्रेरी को चार चांद लगाने में पुस्तकालय अध्यक्ष का बड़ा योगदान है. बेतरतीब लगी किताबों को उन्होंने अपने स्कूल की शिक्षिकाओं के साथ मिलकर व्यवस्थित बना दिया.
लाइब्रेरी में बनाया जा रहा बाल कोना.
पाठकों की बढ़ रही संख्या
पुस्तकालय के बदलते हालात से यहां स्टूडेंट्स की संख्या भी बढ़ने लगी है. इन्हें दिनों-दिन पढ़ाई का अच्छा वातावरण मिल रहा है. हालांकि टेक्निकल और प्रतियोगी किताबों की कमी जरूर महसूस की जा रही है. बता दें कि इस पुस्तकालय को साल 1989 में बनाया गया था. इस पुस्तकालय में 1467 सदस्य पंजीकृत हैं.
हाईटेक पुस्तकालय बनाने की चल रही कवायद
कुछ दिनों पहले लाइब्रेरी में लाइट की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने क्रिटिकल गैप फंड से एक सोलर पैनल लगवाया है. अब इस लाइब्रेरी को और भी मोडिफाई किया जाएगा. जन सहयोग से यहां हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट कनेक्शन, हाई प्रोसेसिंग कम्प्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, स्कैनर और ई-कैटलॉग जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
राजकीय जिला पुस्तकालय.
पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकें
हिंदी
1800
अंग्रेजी
2000
उर्दू
2000
संस्कृत
100
अन्य
2000
तीन दशक पुरानी इस लाइब्रेरी में वैसे तो 25 हजार पुस्तकें हैं. इसमें अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, भूगोल और विज्ञान समेत तमाम तरह की किताबें शामिल हैं, लेकिन बाल साहित्य से न केवल लाइब्रेरी की उपयोगिता बढ़ेगी, बल्कि बच्चों में किताब पढ़ने की रुचि भी पैदा होगी.