उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई में अंडर-19 यूपी स्टेट चैंपियनशिप का आगाज, 300 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

यूपी के हरदोई में यूपी स्टेट चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है. इस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में सैकड़ों खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. सिटी मजिस्ट्रेट ने जिला स्पोर्ट स्टेडियम में इस खेल महाकुंभ का आगाज किया. प्रतियोगिता में कबड्डी, वेटलिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग जैसे कई खेलों को शामिल किया गया है.

हरदोई में यूपी स्टेट चैंपियनशिप की शुरुआत.

By

Published : Aug 17, 2019, 8:16 PM IST

हरदोई :जिले में लंबे अरसे के बाद एक स्टेट लेवल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के तमाम जिलों से करीब 3 सौ से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करने पहुंचे हैं. जिले के स्पोर्ट स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. नगर मजिस्ट्रेट ने रिबन काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. प्रतियोगिता में कबड्डी, वेटलिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग जैसे कई खेलों को शामिल किया गया है.

हरदोई में यूपी स्टेट चैंपियनशिप की शुरुआत.

स्पोर्ट स्टेडियम में खेल महाकुंभ

  • जिला स्पोर्ट स्टेडियम में अंडर 19 यूपी स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है.
  • शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने इस खेल महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत की.
  • प्रदेश भर से करीब 300 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे हैं.
  • यहां प्रथम वरीयता पर वेट व पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता को रखा गया है.
  • भारोत्तलन में खिलाड़ियों ने 80 किलो से ज्यादा वेट उठाकर अपनी शक्ति और ताकत का प्रदर्शन किया.
  • इस वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में करीब सौ युवक व युवतियों ने प्रतिभाग किया.
  • इसके साथ ही कबड्डी में करीब 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
  • कबड्डी का पहला मुकाबला बनारस और लखनऊ टीम के बीच हुआ, जिसमें लखनऊ टीम ने बाजी मारी.
  • प्रतियोगिता के अगले चरण में खो-खो, फुटबॉल आदि खेलों का भी आयोजन किया जाएगा.

जिले में इस तरह की बड़ी प्रतियोगिता कराते रहने की जरूरत है ताकि यहां के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिल सके. साथ ही इस तरह की प्रतियोगिताएं होने से जिले का नाम भी रौशन होगा. मैं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं.
-गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details