उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ओवर ब्रिज से नीचे गिरी, ड्राइवर घायल - tractor trolley falls down from overbridge

हरदोई में गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सीतापुर रोड स्थित ओवरब्रिज से नीचे गिर गई. हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. देर रात हादसा होने के कारण ओवरब्रिज के नीचे भीड़ नहीं थी.

ट्रैक्टर ट्राली का ब्रेक फेल होने से पलटा
ट्रैक्टर ट्राली का ब्रेक फेल होने से पलटा

By

Published : Feb 28, 2021, 4:10 PM IST

हरदोई : जिले के सीतापुर रोड ओवरब्रिज पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली के ब्रेक फेल हो गए. इसके बाद पुल की रेलिंग तोड़ते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली ओवर ब्रिज से नीचे गिर गई. देर रात हुए इस हादसे के समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया. मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को हटवाया. बताया जा रहा है कि हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर घायल हो गया है. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गन्ने से भरी थी ट्रैक्टर ट्रॉली

मामला हरदोई जिले में कोतवाली शहर इलाके के सीतापुर रोड ओवरब्रिज का है. यहां गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सुरसा थाना क्षेत्र के एक गांव से हरियावां शुगर मिल जा रही थी. ओवर ब्रिज पर ट्रैक्टर ट्रॉली के ब्रेक फेल हो गए. इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई. हादसे के दौरान ट्रैक्टर नीचे गिर गया, जबकि ट्रॉली ओवरब्रिज में ही फंसी रही.

सीओ सिटी ने दी जानकारी

सीओ सिटी विकास जायसवाल ने बताया कि थाना कोतवाली शहर के सीतापुर रोड ओवरब्रिज पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली के ब्रेक फेल हो गए थे. इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज से नीचे गिर गई. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. ट्रैक्टर ड्राइवर हादसे में घायल हो गया है. उसके इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details