उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जमीन विवाद में चाचा ने बेटे के साथ मिलकर भतीजे को मारी गोली - हरदोई क्राइम समाचार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पारिवारिक विवाद में एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

etv bharat
युवक को मारी गोली

By

Published : Dec 29, 2019, 7:05 PM IST

हरदोई :जिले के थाना बेहटा में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. रविवार को पारिवारिक विवाद में विजय सिंह को गोली मार दी गई. विजय अपने खेत पर गया था, वहीं उसके चाचा और उनके बेटे ने जमीन की रंजिश के चलते तमंचे से विजय सिंह को गोली मार दी और फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

युवक को मारी गोली.

युवक को मारी गोली

  • मामला हरदोई जिले के थाना बेहटा गोकुल इलाके के बिजगवां गांव का है.
  • विजय सिंह रविवार को अपने खेत पर जानवरों के लिए बरसेम लेने गया था, जहां उसे गोली मार दी गई.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • जिला अस्पताल से युवक को लखनऊ के ट्रॉमा रेफर कर दिया गया.
  • पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

पिता ने लगाया आरोप
घायल विजय सिंह के पिता बुध पाल सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके भाई बृजपाल सिंह से उसका पिछले काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चला रहा है. उसकी जमीन उन्होंने अपने नाम करवा ली थी, जिसका मामला न्यायालय में लंबित है. इसी बात को लेकर वह लोग खफा रहते थे. आज उनका बेटा खेत पर जानवरों के लिए चारा लेने गया था, जहां बृजपाल ने अपने बेटे राहुल के साथ मिलकर विजय सिंह को गोली मार दी.

इसे भी पढ़ें -मैनपुरी: शादी से मना करने पर चाचा ने की नाबालिग भतीजी की हत्या

विजय सिंह नाम का एक युवक गंभीर हालत में अस्पताल में लाया गया था, जिसे उपचार देकर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है. युवक के सीने में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर है.
-डॉ. कमर हैदर, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details