हरदोई :जिले के थाना बेहटा में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. रविवार को पारिवारिक विवाद में विजय सिंह को गोली मार दी गई. विजय अपने खेत पर गया था, वहीं उसके चाचा और उनके बेटे ने जमीन की रंजिश के चलते तमंचे से विजय सिंह को गोली मार दी और फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
युवक को मारी गोली
- मामला हरदोई जिले के थाना बेहटा गोकुल इलाके के बिजगवां गांव का है.
- विजय सिंह रविवार को अपने खेत पर जानवरों के लिए बरसेम लेने गया था, जहां उसे गोली मार दी गई.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- जिला अस्पताल से युवक को लखनऊ के ट्रॉमा रेफर कर दिया गया.
- पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.