उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: जमीनी विवाद में चाचा ने की भतीजे की हत्या, एक गिरफ्तार - हरदोई में जमीनी विवाद

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जमीनी विवाद में चाचा ने बेटों के साथ मिलकर भतीजे की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
जमीन विवाद में चाचा ने की भतीजे की हत्या

By

Published : Dec 15, 2019, 7:20 PM IST

हरदोई: जिले में जमीनी विवाद के चलते चाचा ने बेटों के साथ मिलकर भतीजे की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की. गंभीर हालत में भतीजे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पुलिस अन्य की तलाश में जुटी है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक के जी सिंह.
जानिए पूरा मामला
  • मामला हरदोई जिले के थाना अरवल इलाके का है.
  • यहां धनिया मऊ गांव के रहने वाले विवेक दीक्षित का उनके चाचा महेश नारायण दीक्षित के साथ जमीनी विवाद चल रहा है.
  • विवेक दीक्षित का परिवार हरपालपुर में रहता है और वह खेतीबाड़ी देखने के लिए अपने गांव गए थे.
  • आरोप है कि गांव में विवेक दीक्षित के चाचा उनकी जमीन पर अपना छप्पर डाल रहे थे.
  • इस बात का विरोध करने पर चाचा ने बेटे विनीत व सुनील और पौत्र शोभित के साथ मिलकर विवेक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी.
  • घायल विवेक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
  • गंभीर हालत होने पर स्वास्थ्य केंद्र से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
  • जिला अस्पताल से विवेक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

परिजनों की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अन्य हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है.
-के जी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details