उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा, चाचा की पीट-पीटकर हत्या - up news

यूपी के हरदोई में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने युवती के पिता और चाचा को जमकर पीट दिया. पिटाई से चाचा की मौत हो गयी, जबकि पिता गंभीर रुप से घायल है.

जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Aug 28, 2019, 5:54 PM IST

हरदोई: जिले में छात्रा के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने पीड़िता के पिता और चाचा को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. दबंगों की पिटाई से चाचा की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हैं. कोतवाली मल्लावां पुलिस ने इस मामले में दबंगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

चाचा की पीट-पीटकर हत्या.
क्या है पूरा मामला-
  • छेड़छाड़ के विरोध को लेकर हत्या का यह मामला जिले के कोतवाली का है.
  • गांव के ही युवकों ने लकड़ी से छेड़छाड़ की युवती ने पूरी बात अपने पिता को बताई.
  • युवती के पिता ने इस बात का विरोध किया जिस पर आरोपी ने उनको लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया.
  • भाई को पीटता युवती के चाचा उनको बचाने आया जिस पर दबंगों ने उनकी भी लाठी-डंडों से जमकर पीटा.
  • दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
  • हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां चाचा ने इलाज के दौरान दम तोड़.
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें-पिता की हत्या में गवाह बेटे की मौत, पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगा आरोप

छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इस मामले में दबंगों ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर दो भाइयों की लाठी-डंडों से पिटाई की थी. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details