हरदोई :जिले में जहर खुरानी गिरोह ने दो युवकों को अपना शिकार बनाया. हरदोई बस स्टैंड पर दिल्ली से आई रोडवेज की दो बसों में दो युवक बेहोशी की हालत में मिले. परिचालक ने इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जहर खुरानी गिरोह का शिकार हुए दोनों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल चिकित्सकों ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है. हालांकि अभी तक दोनों युवकों को होश नहीं आ सका है. ऐसे में उनकी पहचान नहीं हो सकी है.
रोडवेज बसों में बेहोशी की हालत में मिले दो युवक - बस में बेहोश मिले युवक
जिले में हरदोई डिपो की अलग-अलग दिल्ली से वापस लौटी रोडवेज बसों में दो युवक बेहोशी की हालत में मिले. दरअसल, दिल्ली से वापस लौटी रोडवेज की बस में जहरखुरानी गिरोह ने दो युवकों को अपना निशाना बनाया और उन्हें जहरीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया. बस जब हरदोई रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंची तब परिचालक को इस घटना की जानकारी हुई
इस बारे में जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शेर सिंह ने बताया कि दो युवक रोडवेज बस स्टैंड से लाए गए हैं. कोतवाली शहर पुलिस ने दोनों युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों युवक अभी बेहोशी की हालत में हैं. दोनों को भर्ती कर लिया गया है और उनका उपचार किया जा रहा है. हालांकि दोनों की हालत में सुधार है. इनके होश में आने के बाद ही इनकी शिनाख्त की जा सकेगी. बताया जा रहा है कि जहर खुरानी गिरोह ने इन्हें अपना शिकार बनाया है.