हरदोई: जिले में गंगा नदी में नहाने गए दो युवक अचानक पैर फिसलने से डूब गए. जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों के शवों की खोजबीन की,लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शवों की तलाश शुरू की. अभी तक दोनों युवकों का शव नहीं मिल सका है. फिलहाल दोनों युवकों के शवों की तलाश जारी है.
गंगा नदी में नहाने गए दो युवक डूबे
दो युवकों के गंगा नदी में डूबने का यह मामला कोतवाली बिलग्राम इलाके का है. स्थानीय कोतवाली इलाके के परसोला गांव के रहने वाले अंकित (21) और अभय (22) गांव से कुछ दूरी पर गंगा नदी में नहाने के लिए गए थे. दोनों युवक नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए और उनका पैर फिसल गया. इस दौरान दोनों युवक गंगा नदी में डूब गए.
दोनों युवकों के गंगा नदी में डूबने की जानकारी ग्रामीणों को हुई. आनन-फानन में तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों ने पहले गंगा नदी में उतरकर दोनों युवकों की काफी देर तक तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलवाया और युवकों की तलाश शुरू कराई. काफी देर तक गोताखोर भी दोनों युवकों की खोजबीन करते रहे लेकिन उन्हें भी सफलता नहीं मिली. फिलहाल दोनों युवकों की खोजबीन की जा रही है.
कोतवाली बिलग्राम इलाके में दो युवक गंगा स्नान करने के लिए गए हुए थे. नहाते समय वह दोनों युवक गंगा नदी में डूब गए हैं. दोनों युवकों की मौके पर गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. अभी इस मामले में कोई सफलता नहीं मिल सकी है, लेकिन खोजबीन जारी है.
-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक