उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत - sandila accident news

उत्तर प्रदेश के हरदोई में शनिवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. दोनों युवकों की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है. तलाशी के दौरान दोनों के पास से सात मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनमें कई चोरी के बताए जा रहे हैं.

हादसे के बाद सड़क पर पड़ी बाइक.

By

Published : Jul 20, 2019, 3:05 PM IST

हरदोईः घटना सण्डीला कोतवाली इलाके के तिलुइयां और बेगमगंज के बीच की है. लखनऊ की ओर से एक बाइक पर सवार, दो युवक सण्डीला की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सहित युवक काफी दूर जा गिरे. घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी.

सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत.
  • मृतक युवकों में एक के हाथ पर महादेव, जबकि दूसरे के हाथ पर ठाकुर गुदा हुआ है.
  • दोनों के पास से सात मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें से दो कीपैड मोबाइल है और पांच स्मार्ट फोन हैं.
  • कई फोन चोरी के हैं, उनपर संपर्क करने पर अलग-अलग जगह से चोरी होने की बात सामने आई है.
  • पुलिस दोनों युवकों की गतिविधियां संदिग्ध मान रही है.

पिकअप के टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. दोनों युवकों के पास से 7 मोबाइल मिलने से उनको संदिग्ध मानकर पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. पुलिस उनकी शिनाख्त करने में जुटी हुई है. मृतक कहां के हैं अभी पता नहीं चल पाया है.
-नागेश मिश्र, एसएचओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details