हरदोई:बेटे के साथ बाइक से जा रही सास-बहू की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना को अंजाम देने वाले फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई.
क्या है पूरा मामला
- मामला हरदोई जिले के थाना कोतवाली देहात इलाके का है.
- थाना पिहानी के चक गांव के रहने वाले विवेक अपनी मां उर्मिला और भाभी शिल्पी के साथ बाइक से अपने ननिहाल तेजा पुरवा गांव जा रहा था.
- कोतवाली देहात इलाके के पोखरी गांव के पास पहुंचते ही विवेक ने ट्रैक्टर को ओवरटेक करने का प्रयास किया.
- ओवरटेक के प्रयास में अचानक सामने से एक ट्रक आ गया.
- ट्रक की टक्कर से बाइक दूर जा गिरी और मौके पर ही उर्मिला और बहू शिल्पी की मौत हो गई, जबकि विवेक गंभीर रूप से घायल हो गया.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार हुए ट्रक चालक की तलाश में जुट गई.