उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई : दुकान में चोरी करते कैमरें में कैद हुईं महिलाएं, गिरफ्तार - up news

हरदोई में एक साड़ी की दुकान से चोरी करते हुए दो महिलाओं की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की जानकारी होने पर दुकान मालिक की सक्रियता से दोनों महिलाएं पकड़ी गईं.

कपड़े की दुकान में चोरी करते हुए पकड़ी गईं महिलाएं.

By

Published : May 20, 2019, 11:32 PM IST

हरदोई : जिले में दुकानों से कपड़े चोरी करने वाली महिला गैंग सक्रिय हैं. ये गैंग लोगों की नजरों से बचकर दुकानों से महंगे कपड़े पलभर में ही पार कर देती हैं. ऐसी ही दो महिला चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल एक साड़ी की दुकान से चोरी करते हुए इन महिलाओं की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की जानकारी होने पर दुकान मालिक की सक्रियता से दोनों महिलाएं पकड़ी गईं.

कपड़े की दुकान में चोरी करते हुए पकड़ी गईं महिलाएं.

क्या है पूरा मामला

  • मामला कस्बा संडीला स्थित काव्या साड़ी सेंटर का हैं, जहां एक दुकान से साड़ी चोरी करते हुए दो महिलाओं की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं.
  • अचानक दुकान पर बैठे दुकानदार की नजर इन महिलाओं पर पड़ गई.
  • जिसके बाद दुकानदार ने पीछा कर इन महिलाओं को पकड़ लिया और काफी मशक्कत के बाद महिलाओं से साड़ी बरामद हुई.
  • दुकानदार का कहना है कि इस दौरान महिलाओं ने उस पर ब्लेड से हमला भी किया.
  • महिलाओं ने एक और दुकान को भी निशाना बनाया था, जहां से चुराई गई 10 जींसें भी बरामद हुई हैं.
  • फिलहाल दुकान मालिक ने दोनों महिला चोरों को पुलिस को सौप दिया है.

'दो महिलाओं को चोरी करते गिरफ्तार किया गया है. इनकी चोरी करते हुए तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं. इन महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और दुकानदार के द्वारा जो तहरीर दी जाएगी उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी'.
- कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details