हरदोई: जिले की पुलिस ने शनिवार को असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन शातिरों ने बबूल के जंगलों को अपना ठिकाना बना रखा था. वहीं से यह बदमाश असलहों की तस्करी को अंजाम देते थे.
हरदोई पुलिस ने शातिर असलाह तस्करों को किया गिरफ्तार - हरदोई पुलिस
जिले में सर्विलांस की संयुक्त टीमों द्वारा दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इनके पास भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है.
सर्विलांस की संयुंक्त टीम ने दो असलहा तस्करों को किया गिरफ्तार.
अवैध असलहा तस्कर हुए गिरफ्तार-
- पुलिस और सर्विलांस की संयुंक्त टीमों द्वारा दो असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- तस्करों के पास से भरी संख्या में अवैध असलहे बरामद हुए हैं.
- एसपी हरदोई ने इनके द्वारा सप्लाई लेने वालों का पता लगाने के लिए टीम गठित कर दी है.
- पुलिस ने इन शातिरों के पास से चार तमंचे, दो कारतूस, एक रायफल, एक बंदूक, दो खोखा व एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
यह शातिर अपराधी लंबे समय से अवैध असलहों की तस्करी के काम को अंजाम दे रहे थे. वहीं इनसे जुड़े और भी तस्करों व इनसे सप्लाई लेने वालों की खोज करने व धड़ पकड़ करने के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं.
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी