हरदोईः जिले में सुबह बिलग्राम कोतवाली अंतर्गत कटरा बिल्हौर हाईवे पर दो ट्रकों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद ट्रकों में आग लग गई, जिससे हाईवे पर ही दोनों ट्रक जलने लगे और दोनों तरफ वाहन खड़े हो गए. हाईवे पर हुए सड़क हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल दमकल विभाग को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचकर हाईवे पर जल रहे ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया. हादसे में 2 लोग घायल भी हुए हैं, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हरदोईः आपस में भिड़े ट्रक, दो लोग घायल
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कटरा बिल्हौर हाईवे पर दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गये. भिड़ंत के बाद ट्रकों में आग लग गई, जिससे हाईवे पर ही दोनों ट्रक जलने लगे और जाम लग गया. हादसे में 2 लोग घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोतवाली बिलग्राम इलाके में आज सुबह कटरा-बिल्हौर हाईवे पर स्थित गांव हीरा रोशनपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इनमें एक ट्रक गिट्टी तो दूसरा धान लेकर आ रहा था. तेज रफ्तार दोनों ट्रकों की आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई. इसके बाद बीच सड़क पर ही दोनों ट्रक धू-धू कर जलने लगे.
ट्रकों में आग लगने की वजह से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. मामले की सूचना आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दमकल कर्मियों को सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने पुलिसकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया. इस दौरान करीब एक घंटे तक कटरा बिल्हौर हाईवे पर जाम लगा रहा. ट्रकों की भिड़ंत में दोनों ट्रकों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए.