हरदोईःजिले में पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों ने सूचना पर संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान पुलिस और आबकारी विभाग ने मौके पर से 10 कुंतल लहन नष्ट किया और करीब 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की. पुलिस को देखकर काफी लोग मौके से भाग निकले. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में स्टोव, प्लास्टिक और बर्तनों को बरामद किया है.
हरदोई: पुलिस ने छापेमारी कर 70 लीटर शराब किया बरामद, दो गिरफ्तार - अवैध शराब
हरदोई पुलिस और आबकारी विभाग की टीमों ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान 21 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है.
जिले के बेहटागोकुल थाने के सिकंदरपुर गांव में पुलिस ने दबिश देकर 70 लीटर कच्ची शराब बरामद की. पुलिस और आबकारी विभाग ने अभियान के दौरान करीब दस कुंतल लहन को मौके पर नष्ट कर दिया. आबकारी विभाग ने मौके से फरार हुए अवैध कच्ची शराब बनाने के आरोप में दो मामले में 21 लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत करके दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीओ हरपालपुर राकेश वशिष्ठ ने बताया कि थाना बेहटा गोकुल इलाके में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. करीब 70 लीटर शराब बरामद की गई है और 10 कुंतल लहन नष्ट किया गया है. साथ ही अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.