उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल - हरदोई खबर

उत्तर प्रदेश के हरदोई में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत.

By

Published : Dec 3, 2019, 4:44 PM IST

हरदोई:जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि एक ही बाइक पर सवार होकर तीन युवक अपने घर जा रहे थे. रास्ते में नीलगाय को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक नाले में जा घुसी, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

सड़क हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत.

सड़क हादसे में 2 की मौत

  • हादसा हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके के कस्बा बिलग्राम का है.
  • सड़ियापुर गांव के रहने वाले वेद प्रकाश अपने साथी प्रिंस कुमार और साहबलाल के साथ कस्बा बिलग्राम आ रहे थे.
  • रास्ते में अचानक सामने आई नीलगाय को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा घुसी.
  • इससे दुर्घटना में वेद प्रकाश और प्रिंस कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साहब लाल गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल साहबलाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में भर्ती कराया है.
  • वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

इसे भी पढ़ें- हरदोई में छात्र संभालेंगे ट्रैफिक व्यवस्था, जाम के झाम से मिलेगी निजात

तीन युवक बाइक पर सवार होकर नशे की हालत में कस्बा बिलग्राम जा रहे थे. इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर एक नाले में जा घुसी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-के जी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details