उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - हरदोई में सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के हरदोई में होली मिलकर वापस लौट रहे दो किशोरों की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

road accident.
हरदोई में सड़क हादसा.

By

Published : Mar 13, 2020, 4:36 AM IST

हरदोईःजिले में गुरुवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

हरदोई में सड़क हादसा.

सड़क हादसे में दो की मौत

  • मामला जिले के थाना बेहटा गोकुल इलाके का है.
  • यहां सिकंदरपुर गांव के रहने वाले ज्ञानेंद्र (14) और कुलदीप (15) बाइक लेकर होली मिलने गए थे.
  • रास्ते में उनकी बाइक सड़क किनारे लगे एक बिजली के पोल से टकरा गई.
  • सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
  • वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.

    इसे भी पढ़ें-मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, एक की मौत

दो किशोर बाइक से लौट रहे थे. वापस लौटते समय उनकी बाइक एक बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कराई जा रही है.
राकेश वशिष्ठ, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details