हरदोईः जिले में एक महिला द्वारा दो किशोरियों को बहला-फुसलाकर गायब करने का मामला प्रकाश में आया था, जिसकी शिकायत पीड़ित परिजनों ने इलाकाई पुलिस से की थी. पीड़ित परिजनों की मानें तो पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पिता ने पुलिस अफसरों से न्याय की गुहार लगाई और बेटियों को बरामद कर उनके हवाले किए जाने की मांग की.
दो किशोरियों का अपहरण
जिले में दो किशोरियों को गायब करने का मामला जिले के थाना अतरौली इलाके का है, जहां एक स्थानीय निवासी की दो नाबालिग बेटियां लापता हो गईं. पीड़ित पिता का आरोप है कि पड़ोस की रहने वाली सरिता नाम की एक महिला ने उनकी दोनों बेटियों को गायब कर दिया है. मामले की शिकायत पीड़ित पिता ने इलाकाई पुलिस से की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी.