हरदोईः जिले में बुधवार को ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर दो मजदूरों की मौत हो गई. दोनों मजदूर कन्नौज जिले के रहने वाले थे और ईंट डालकर वापस लौट रहे थे. वह ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे थे लेकिन ट्रैक्टर के आगे गिर गए. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हरदोई में ट्रैक्टर से कुचलकर कन्नौज के दो मजदूरों की मौत - हरदोई में हादसा
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर दो मजदूरों की मौत हो गई. दोनों मजदूर कन्नौज जिले के रहने वाले थे और ईंट डालकर वापस लौट रहे थे. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरा घटनाक्रम
दो मजदूरों की मौत का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली बिलग्राम इलाके का है. कन्नौज जिले के कोतवाली कन्नौज क्षेत्र के टिकुरिया पुरवा के रहने वाले महेश चंद्र और फूल सिंह एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करते थे. बुधवार को एक ट्रैक्टर ट्राली से ईंट लेकर ट्रैक्टर चालक बिजनेस कुमार के साथ कस्बा सांडी में ईंट डालने गए थे. यहां से वह सभी वापस लौट रहे थे, तभी पसनेर गांव के पास एक बस को ओवरटेक करने के प्रयास के चलते अचानक सामने से एक वाहन आने पर ट्रैक्टर ट्राली में ड्राइवर ने ब्रेक लगाया. ब्रेक लगाने के चलते महेश और फूल सिंह ट्रैक्टर ट्राली से नीचे गिर पड़े और उनके ऊपर से ट्रैक्टर ट्राली का पहिया निकल गया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने इलाकाई पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों की तहरीर पर ट्रैक्टर चालक बिजनेस कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पुलिस पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह बोले पुलिस अधिकारी
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि कन्नौज से एक ट्रैक्टर ट्राली कस्बा सांडी में ईट डालने गया था. इस दौरान वापस लौटते समय बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के पसनेर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली ने एक बस को ओवरटेक किया. ओवरटेक ना कर पाने पर अचानक ब्रेक लगाने के चलते ट्रैक्टर ट्राली पर आगे बैठे दो मजदूर नीचे गिर गए और ट्रैक्टर ट्राली का पहिया उनके ऊपर से निकल गया. इससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.