हरदोई:जिले में पुराने विवाद को लेकर दो युवतियों ने पड़ोसी पर परिवार के साथ मारपीट और खुद के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया था. युवतियों ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने और महिला थाने में की थी लेकिन किसी भी थाने में इन पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद पीड़ित युवतियां एसपी कार्यालय पहुंचीं. एसपी ने इंस्पेक्टर को पूरे मामले में जांच करके मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
अपनी मां के साथ एसपी कार्यालय पहुंची युवतियों ने अपर पुलिस अधीक्षक को सारा मामला बताया. दोनों युवतियां कोतवाली देहात थाना इलाके की रहने वाली हैं. दोनों युवतियों का आरोप है कि उनकी 8 साल की एक भतीजी आठ महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी, जिसमें उनके परिवार ने कल्लू शर्मा नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उसी आरोपी कल्लू शर्मा के रिश्तेदार उनके पड़ोस में रहते हैं. इसी रंजिश के चलते आरोपी कल्लू शर्मा और उसके रिश्तेदार आए दिन परिवार का उत्पीड़न करते हैं और मारपीट के साथ छेड़खानी भी कई बार कर चुके हैं.