उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: परिजनों के साथ गंगा मेला में गई दो युवतियां लापता - two girls went missing from ganga mela in hardoi

उत्तर प्रदेश के हरदोई में गंगा मेला में गई दो युवतियां लापता हो गईं. गोताखोरों की मदद से खोजबीन होने के बाद भी युवतियों का कुछ पता नहीं चला. पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.

etv bharat
मेले से लापता हुईं दो युवतियां

By

Published : Jan 25, 2020, 10:46 PM IST

हरदोई: जिले में गंगा मेला में गई दो युवतियां अचानक लापता हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंगा नदी में एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से युवतियों की तलाश की, लेकिन युवतियों का कही पता नहीं चला. पुलिस उम्मीद जता रही है कि युवतियों को सकुशल बरामद कर लेगी.

मेला से लापता हुईं दो युवतियां.

गंगा मेला से गायब हुई दो युवतियां
जिले की कोतवाली बिलग्राम इलाके की दो युवती अपने परिजनों के साथ राजघाट पर गंगा स्नान के लिए गई थीं. घाट से दोनों युवतियां अचानक लापता हो गईं. गंगा नदी में डूबने की आशंका के चलते परिजनों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने एनडीआरएफ और गोताखोरों से नदी में युवतियों की तलाश कराई.

लोकेशन अलग मिल रही
खोजबीन के बाद भी दोनों युवतियां नहीं मिली. इस दौरान पुलिस ने सर्विलांस के जरिए दोनों के मोबाइल नंबरों के आधार पर उनकी खोजबीन शुरू की. पुलिस के मुताबिक दोनों बालिकाओं की लोकेशन कहीं और मिल रही है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: गंगा यात्रा पहुंचने पर स्कूली बच्चे करेंगे लोगों को जागरूक

गंगा मेला में दो युवतियों के गायब होने की खबर है. एनडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से खोज की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. लोकेशन भी कुछ और ही मिल रही है. उम्मीद है कि युवतियों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा और उनके परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
-ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details