उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक कांवड़िया समेत दो की मौत - up news

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृत में से एक कावड़िया भी है, जिसकी ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आकर दबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क हादसे में दो की मौत.

By

Published : Jul 29, 2019, 9:00 PM IST

हरदोई:जनपद में अलग-अलग सड़क हादसों में एक कांवरिये समेत दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

सड़क हादसे में दो की मौत.

पहली घटना
पहली घटना कोतवाली बिलग्राम इलाके की हैं, जहां थाना सुरसा इलाके के रेन्दापुरवा गांव के रहने वाला ज्ञान सिंह अपने गांव के साथियों के साथ ट्रैक्टर से राजघाट कांवर लेकर जा रहा था. ज्ञान सिंह ट्रैक्टर पर अपने दोस्तों के साथ आगे बैठा था.

कन्नौज बाईपास तिराहे के पास अचानक ज्ञान सिंह फिसल गया और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आकर दब गया. साथियों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिलग्राम ले जाया गया, जहां से घायल अवस्था में ज्ञान सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई.

दूसरी घटना
दूसरा हादसा कन्नौज मार्ग का है, जहां थाना कोतवाली बिलग्राम इलाके के दिवारी गांव का रहने वाला इरफान अपने साथी सुफियान के साथ बाइक से बिलग्राम बाजार गया था. वापस लौटते समय अज्ञात वाहन की टक्कर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम ले जाया गया, जहां इरफान की मौत हो गई और सुफियान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सुफियान की हालत गंभीर होने के चलते उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details