उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: तेज आंधी-तूफान से वृद्ध महिला और एक युवक की मौत - hardoi news

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में तेज आंधी और तूफान की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. तेज आंधी के चलते एक घर में आग लगने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. वहीं एक अन्य मामले में एक युवक के ऊपर पेड़ गिर जाने की वजह से उसकी मौत हो गई.

आंधी-तूफान से मौत
आंधी-तूफान से मौत

By

Published : May 10, 2020, 10:51 PM IST

हरदोई: जिले में रविवार को आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया. तेज आंधी की वजह से अचानक एक घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग से जलकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. वहीं कुछ मवेशियों की भी जलने से मौत हुई है. आंधी के दौरान पेड़ गिरने से पेड़ के नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई.

पहला मामला
तहसील सवायजपुर के दुलारपुर गांव में खाना बनाते समय अचानक आई तेज आंधी से हीरा नाम के व्यक्ति के घर में आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसमें कुछ घर भी जले हैं. वहीं हीरा की पत्नी रमिया की जलकर मौत हो गई. इस दौरान 10 बकरियां भी जलने से मरी हैं.

दूसरा मामला
सदर तहसील के निजामपुर गांव में भी आंधी-पानी से बचने के लिए रमन नाम का युवक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. तभी तेज आंधी के चलते पेड़ गिर गया, जिससे रमन पेड़ के नीचे दब गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

अलग-अलग हादसों की सूचना प्रशासन को दी गई
अलग-अलग हादसों में हुई एक वृद्धा और एक युवक की मौत के बाद पूरे मामले की सूचना प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही प्रशासन ने राजस्व टीम को मौके पर भेजा. राजस्वकर्मियों की टीम मौके पर जान-माल के नुकसान का आंकलन करने में जुटी है. साथ ही इलाकाई पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

सहायता राशि दिलाने आश्वासन
सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने बताया कि सदर तहसील में रमन नाम के युवक की आंधी के चलते पेड़ के नीचे दबकर मौत हुई है. वहीं सवायजपुर तहसील के दुलारपुर गांव में वृद्ध महिला रमिया के घर में आग लगी थी, आंधी के दौरान आग लगने से जलकर उसकी मौत हुई है. इस मामले में राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है. दैवीय आपदा के तहत पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है, उन्हें अन्य सहायता राशि दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details