उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी पिकअप, 2 की मौत - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के हरदोई के कटरा बिल्हौर हाईवे पर अनियंत्रित होकर पिकअप एक बाइक पर पलट गई, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पिकअप में सवार तीन लोग घायल हो गए.

सड़क हादसे में दो की मौत और तीन घायल.

By

Published : Jul 22, 2019, 9:40 PM IST

हरदोई: जिले के कटरा बिल्हौर हाईवे पर पिकअप के पलटने से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिकअप में सवार तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम में भर्ती कराया है और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सड़क हादसे में दो की मौत और तीन घायल.

जानें क्या है मामला-

  • मामला कटरा बिल्हौर हाईवे पर कोतवाली बिलग्राम इलाके का है.
  • दुर्गागंज निवासी शिव भूषण त्रिवेदी अपने साथी प्रसून मिश्रा के साथ बाइक पर सवार होकर बिलग्राम से दुर्गागंज जा रहे थे.
  • कटरा बिल्हौर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ग्राम पसनेर में सामने से आ रहे पिकअप से बाइक की भिडंत होते-होते बची.
  • बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पिकअप बाइक पर ही पलट गई.
  • बाइक सवार दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
  • पिकअप पर सवार रामकिशन और उसकी पत्नी गीता और उसका सात वर्षीय बेटा छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • घटना का सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
  • पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details