हरदोईः अतरौली थाना इलाके के अर्थलिया गांव में बाइक सवार दो दोस्तों की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. जबकि हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी गई है. वहीं दुर्घटना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.
- यह दर्दनाक हादसा हरदोई जिले के थाना अतरौली जिला इलाके का है.
- अर्थ लिया गांव के राजेंद्र (40) वर्ष और उन्नाव जनपद के बांगरमऊ के रहने वाले रामसेवक (45) की मौत.
- रामसेवक (45) की फुफेरी बहन रामदेवी 40 गंभीर रूप से घायल.
- एक नर्सिंग होम में भर्ती रिश्तेदार को देखने गए थे और वापस लौटते समय हुआ हादसा.
- रास्ते में लालपुर पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में मारी टक्कर.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया .
- दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी पुलिस.