उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: मूल्य समर्थन योजना के दो दिनों बाद भी केंद्रों पर सन्नाटा - center

हरदोई में एक अप्रैल से मूल्य समर्थन योजना की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन गेहूं खरीद के दूसरे दिन भी केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं एडीएम संजय सिंह का कहना है कि अभी शुरुआती तैयारियां चलने की वजह से किसान नहीं आ रहे हैं.

मूल्य समर्थन योजना के दो दिनों बाद भी नहीं पहुंचे किसान

By

Published : Apr 3, 2019, 12:00 AM IST

हरदोई :जिले में एक अप्रैल से मूल्य समर्थन योजना की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य 1 लाख 46 हज़ार मेट्रिक टन का रखा गया है. लेकिन गेहूं खरीद के दूसरे दिन भी केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं जिम्मेदारों ने अभी शुरुआती तैयारियां चलने की बात कहकर अपना पल्लाझाड़ लिया है.

मूल्य समर्थन योजना के दो दिनों बाद भी नहीं पहुंचे किसान

वर्ष 2019-20 में 1 लाख 46 हज़ार मेट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है. जबकि पिछले वर्ष यह लक्ष्य 1लाख 21 हजार के आसपास का था. हालांकि खरीद 1 लाख 45 हज़ार एमटी के आसपास हुई थी. जिसे देखते हुए ही इस बार का लक्ष्य पिछले वर्ष से ज्यादा का रखा गया है.

वहीं इस बार सात अलग-अलग एजेंसियां किसानों से गेहूं की खरीद करेंगी, साथ ही नए उपकरण और संसाधन भी माप तौल करने के लिए सेंट्ररों को मुहैया करा दिए गए हैं.

118 केन्द्रों पर होगी गेहूं खरीद :

इस बार जिले में 118 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिसके चलते सात अलग-अलग एजेंसियां किसानों का गेहूं खरीदेंगी. जिसमें खाद्य विभाग करीब 21 हज़ार एमटी, पीसीएफ 64 हज़ार एमटी, यूपी एग्रो 2 हज़ार 5 सौ एमटी, एसएफसी 42 हज़ार एमटी, कर्मचारी कल्याण निगम 6 हज़ार एमटी, यूपीएसए 5 हज़ार एमटी व भारतीय खाद्य निगम 6 हज़ार एमटी गेहूं की खरीद करेंगे.

एडीएम ने कहा शुरुआती तैयारियां चल रहीं हैं :

एडीएम संजय सिहं ने कहा कि इस बार जिले में सात अलग-अलग एजेंसियां करीब 118 केंद्रों पर मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं की खरीद करेंगी. उन्होने कहा कि अभी शुरुआती तैयारियां चलने की वजह से किसान नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details