हरदोई :जिले में एक अप्रैल से मूल्य समर्थन योजना की शुरुआत हो चुकी है. इसके तहत जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य 1 लाख 46 हज़ार मेट्रिक टन का रखा गया है. लेकिन गेहूं खरीद के दूसरे दिन भी केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं जिम्मेदारों ने अभी शुरुआती तैयारियां चलने की बात कहकर अपना पल्लाझाड़ लिया है.
वर्ष 2019-20 में 1 लाख 46 हज़ार मेट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है. जबकि पिछले वर्ष यह लक्ष्य 1लाख 21 हजार के आसपास का था. हालांकि खरीद 1 लाख 45 हज़ार एमटी के आसपास हुई थी. जिसे देखते हुए ही इस बार का लक्ष्य पिछले वर्ष से ज्यादा का रखा गया है.
वहीं इस बार सात अलग-अलग एजेंसियां किसानों से गेहूं की खरीद करेंगी, साथ ही नए उपकरण और संसाधन भी माप तौल करने के लिए सेंट्ररों को मुहैया करा दिए गए हैं.