हरदोई: जिले में बाइक सवार चचेरे भाइयों को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल, दोनों चचेरे भाई अपनी रिश्तेदारी में गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे. तभी बेकाबू ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. चचेरे भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है. साथ ही ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.
हरदोई: बाइक सवार चचेरे भाइयों को ट्रक ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत - हरदोई में दुर्घटना
जिले में बाइक सवार चचेरे भाइयों की ट्रक की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है. साथ ही ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.
सड़क हादसे में भाइयों की मौत का यह मामला हरदोई जिले के कोतवाली संडीला इलाके का है. सण्डीला-उन्नाव बार्डर पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर मौत हो गई. कछौना थाना क्षेत्र के मक्का खेड़ा निवासी 18 वर्षीय वसीम अपने चचेरे भाई जीशान के साथ सण्डीला में दूध देकर बाइक से अपनी बुआ के घर जनपद उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के हैदराबाद चला गया, जहां से वह वापस लौट रहा था. वापस लौटते समय सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव बार्डर पर गाजीउद्दीन नगर के पास एक ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वसीम और जीशान की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. साथ ही ट्रक चालक की तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.