उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: सड़क हादसे में मृतकों की हुई शिनाख्त, अपराध में थे लिप्त

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में टेंपों की टक्कर से दो बाइक सवार सगे भाइयों की शनिवार को मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक दोनों राजधानी लखनऊ में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे.

संडीला में सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत.

By

Published : Jul 21, 2019, 10:43 PM IST

हरदोई: संडीला में शनिवार की सुबह बाइक और टेंपो में टक्कर हो गई थी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. मृतक बाइक सवार दोनों युवक जुड़वा सगे भाई बताए जा रहे हैं. पुलिस की शिनाख्त में ये बात सामने आई है कि दोनों भाई चोरी और अराजकता के कामों में लिप्त थे. दोनों साथ मिलकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों की शिनाख्त कर उनके शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है.

संडीला सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत.

सड़क हादसे में दो जुड़वा भाइयों की मौत

  • शनिवार सुबह हरदोई के कोतवाली संडीला इलाके में हरदोई-लखनऊ राजमार्ग पर सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई.
  • दोनों मृतक युवकों की पहचान थाना कोतवाली शहर इलाके के कैथोलिया गांव के दो सगे जुड़वा भाई हेमंत और धीरेंद्र के रूप में की गई.
  • दोनों युवक अपने घर वालों से अलग लखनऊ में रहते थे. राजधानी में रहकर दोनों चोरी और आपराधिक कामों को अंजाम देते थे.
  • पुलिस के मुताबिक इनके पास से चोरी किए गए 7 मोबाइल भी बरामद हुए हैं.
  • जिस बाइक से उनका एक्सीडेंट हुआ वह भी चोरी की बताई जा रही है.
  • मोबाइलों के बारे में खोजबीन की गई तो पता चला कि उन्होंने कई ट्रक ड्राइवरों के मोबाइल लखनऊ और कानपुर से चोरी किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details