हरदोई: जिले के कोतवाली संडीला इलाके में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक लखनऊ से मजदूरी कर अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.
हरदोई: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत - बाइक सवार युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले स्थित संडीला इलाके में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
घटना हरदोई जिले के कोतवाली संडीला की है, जहां गुरुवार को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत का मामला सामने आया. कोतवाली कछौना इलाके के झरियाई गांव के रहने वाले देवेंद्र (30) और दीपक (22) लखनऊ में मजदूरी करते हैं. दोनों मजदूर बाइक से लखनऊ से अपने गांव झरियाई जा रहे थे. तभी कोतवाली संडीला इलाके में कताई मिल पुलिस चौकी क्षेत्र में एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक से लगी टक्कर के बाद दोनों मजदूरों को दूसरे छोर से गुजर रहे ट्रक ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.