हरदोईः जिले में पुलिस ने चैन स्नेचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गैंग के सदस्य लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. इस गैंग की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर जब पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की, तो दोनों ने अपने जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने दोनों के कब्जे से लूटी गई ज्वैलरी, नगदी और एक तमंचा बरामद किया है. इनमें से एक आरोपी डकैती और हत्या के मामले में भी जेल जा चुका है.
स्नैचिंग और लूट को आरोपी चढ़े गिरफ्तार
हरदोई जिले में पुलिस ने दो आरोपी रामनिवास और अनुज प्रताप को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दरअसल, शहर में हो रही लूटपाट की वारदातों के खुलासे में लगी पुलिस को आरोपियों की तलाश थी. इसी बीच कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के रद्देपुरवा गांव के निकट संदिग्ध हालत में आते दिखाई दिए. पुलिस ने हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की, तो दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस के मुताबिक ये आरोपी शहर के आसपास क्षेत्र में सुनसान इलाके में निकलने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे और ज्वेलरी लूट कर फरार हो जाते थे.