उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार - नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

यूपी की हरदोई पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है.

etv bharat
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार.

By

Published : Dec 15, 2019, 6:31 PM IST

हरदोई: जिले की कोतवाली हरपालपुर पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के दो ठगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक लैपटॉप, 15 फर्जी जॉइनिंग लेटर और तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं.

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार.

100 से ज्यादा लोगों के साथ की ठगी

  • हरपालपुर कोतवाली में अनुज कुमार नाम के शख्स ने शिकायत की थी.
  • अनुज कुमार से खाद्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख 10 हजार रुपये की ठगी की गई.
  • पुलिस ने इस मामले में जांच-पड़ताल शुरू की.
  • पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
  • विनय यादव और प्रवीण कश्यप दोनों के नाम हैं.
  • विनय यादव इटावा और प्रवीन कश्यप मैनपुरी का रहने वाला है.
  • अब तक यह गैंग 100 से ज्यादा लोगों को सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठग चुका है.
  • इस गिरोह का जाल हरदोई और उसके आसपास के जनपदों में फैला हुआ है.
  • पुलिस इस गैंग के फरार दो ओर सदस्यों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, सरकार का किया घेराव

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह में शामिल दो और सदस्यों का नाम भी प्रकाश में आया है. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. इस गैंग के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है.
के. जी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details