उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पड़ोसी निकला छह साल के मासूम का हत्यारा, जानिए वजह - बच्चे का अपहरण

हरदोई में 6 साल के बच्चे की हत्‍या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पड़ोसी ने ही बच्चे की हत्या को अंजाम दिया था.

मासूम बालक की हत्या
मासूम बालक की हत्या

By

Published : Feb 6, 2021, 10:05 PM IST

हरदोई: कोतवाली देहात के कौंढा में 6 वर्षीय मासूम की हत्या का खुलासा हो गया है. बच्चे की हत्या पड़ोसी ने फिरौती वसूलने के लिए की थी. पुलिस ने मामले में आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.

यह था मामला

मामला कोतवाली देहात के कौंढा गांव का है. 15 जनवरी को मायाराम का 6 साल का बेटा गोलू लापता हो गया था. काफी तलाश की गई, लेकिन गोलू का कुछ पता नहीं चल सका. कुछ दिनों बाद अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को पत्र लिखकर दो लाख रुपये की फिरौती की मांग की. इसी बीच 4 फरवरी को गांव के बाहर तालाब में बोरी में बंधा गोलू का शव बरामद किया गया. पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद आरोपी रामखेलावन और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

हैंडराइटिंग ने पकड़वाया

पुलिस के मुताबिक, रामखेलावन ने अपने बेटे के जरिए गोलू को अपने घर में बुलवाया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को बोरे में भरकर तालाब में ही कहीं गाड़ दिया था. पुलिस ने फिरौती वाले पत्र से रामखेलावन की हैंडराइटिंग की मिलान की. मिलान होने के बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details