उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महापुरुषों की प्रतिमाओं पर गेरू पोतकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश - हरदोई की न्यूज

हरदोई में अराजक तत्वों ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर गेरू पोतकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
महापुरुषों की प्रतिमाओं पर गेरू पोतकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

By

Published : Jul 9, 2022, 4:55 PM IST

हरदोईः जिले में अराजक तत्वों ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर गेरू पोतकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के भटोली गांव में गौतम बुद्ध, डॉ. भीमराव अंबेडकर व एक अन्य महापुरुष की प्रतिमा स्थापित है. शुक्रवार देर रात अराजकतत्वों ने तीनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर गेरू पोत दिया. सुबह ग्रामीणों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया.

हरदोई में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर गेरू पोतकर हुई माहौल बिगाड़ने की कोशिश.

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने प्रतिमाओं की सफाई करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि यह अराजकतत्वों ने किया है. उनकी तलाश की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details