हरदोईः जिले में अराजक तत्वों ने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर गेरू पोतकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.
जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के भटोली गांव में गौतम बुद्ध, डॉ. भीमराव अंबेडकर व एक अन्य महापुरुष की प्रतिमा स्थापित है. शुक्रवार देर रात अराजकतत्वों ने तीनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर गेरू पोत दिया. सुबह ग्रामीणों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो उनमें आक्रोश व्याप्त हो गया.