उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: धारदार हथियार से युवक पर हमला, हालत गंभीर - हरदोई खबऱ

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुरानी रंजिश के चलते युवक के ऊपर धारदार हथियार से कई बार प्रहार किया गया. घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक होने की बात कही है.

बांके से युवक के ऊपर जानलेवा हमला.

By

Published : Nov 9, 2019, 5:00 PM IST

हरदोई: जिले में दबंगों की मनमानी एक बार फिर सामने आई है. पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक को पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया. पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि दबंगों ने धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. आरोप है कि मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई नहीं की.

इस वारदात के बाद संबंधित थाने में भी पीड़ितों के साथ अभद्रता किये जाने का आरोप घायल युवक के पिता ने लगाया. वहीं घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक होने की बात कही है.

बांके से युवक के ऊपर जानलेवा हमला.
क्या है पूरा मामला
  • मामला जिले के टड़ियावां थाना का है
  • यहां पेंग निवासी श्रवण के ऊपर पुरानी रंजिश के चलते विपक्षी मनोज ठाकुर और देशराज ने धारदार हथियार से हमला कर रहा है.
  • युवक के पिता ने जानकारी दी कि श्रवण गोपमाऊ से डीजल लेकर वापस अपने गांव को आ रहा था तभी उस पर हमला हो गया.
  • आरोप है कि बांका (धारदार हथियार) से आरोपियों ने युवक की जान लेने के इरादे से उसके ऊपर कई प्रहार किए.
  • पिता ने जानकारी दी कि एक वर्ष पहले मनोज के पिता की हत्या में श्रवण को जेल भी हुई थी.
  • घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है तो डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक होने की बात कही है.
  • घायल के पिता का आरोप है कि रिपोर्ट लिखवानी चाही उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और मौजूद दरोगा ने उसे वहां से भगा दिया.

इसे भी पढ़ें:- सोनभद्र: जमीन विवाद में चटकी लाठियां, 4 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details