उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोईः मंत्री के काफिले से टकराया ट्रक, चार पुलिसकर्मी घायल - मंत्री के काफिले से टकराया ट्रक

उत्तर प्रदेश के हरदोई में राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह के काफिले से एक ट्रक टकरा गया. इस दुर्घटना में मंत्री की सुरक्षा में चल रहे चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर लखनऊ रवाना कर दिया गया है.

etv bharat
हरदोई में मंत्री के काफिले से टकराया ट्रक

By

Published : Feb 27, 2020, 2:30 PM IST

हरदोई: जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह के काफिले से एक ट्रक टकरा गया. टक्कर में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

जिले में गुरुवार सुबह तड़के कोतवाली संडीला इलाके में प्रदेश सरकार के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक मंत्री अजीत पाल सिंह के काफिले से ट्रक टकरा गया. ट्रक की टक्कर काफिले के पीछे चल रही एस्कॉर्ट जिप्सी से हो गई. जिप्सी में सवार पुलिसकर्मी चालक रमेश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल गोपाल द्विवेदी, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार और कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला ले जाया गया और उन्हें प्राथमिक उपचार देकर लखनऊ रवाना कर दिया गया.

हरदोई में मंत्री के काफिले से टकराया ट्रक.

बताया जा रहा है कि राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह बरेली के विधायक किशन लाल राजपूत की बेटी की शादी में शिरकत करने के लिए गए थे. सुबह तड़के बरेली से लखनऊ के लिए लौट रहे थे तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई. पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली हिंसा : मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 तक पहुंची, कई इलाकों में कड़ी सुरक्षा

कोतवाली संडीला इलाके में बस अड्डा चौराहे पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह के काफिले की एक पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी ट्रक की टक्कर हुई थी. इस हादसे में चार पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे.
अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, हरदोई

ABOUT THE AUTHOR

...view details