हरदोई: जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह के काफिले से एक ट्रक टकरा गया. टक्कर में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
जिले में गुरुवार सुबह तड़के कोतवाली संडीला इलाके में प्रदेश सरकार के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक मंत्री अजीत पाल सिंह के काफिले से ट्रक टकरा गया. ट्रक की टक्कर काफिले के पीछे चल रही एस्कॉर्ट जिप्सी से हो गई. जिप्सी में सवार पुलिसकर्मी चालक रमेश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल गोपाल द्विवेदी, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार और कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला ले जाया गया और उन्हें प्राथमिक उपचार देकर लखनऊ रवाना कर दिया गया.