उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: तीन सौ मीटर लंबा तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे एक हजार से अधिक युवा - हरदोई में तिरंगा यात्रा का आयोजन

हरदोई में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में मौजूद तिरंगे की लंबाई तीन सौ मीटर थी. यात्रा में जिले के हजारों युवाओं ने हिस्सेदारी निभाई. करीब 2 घंटे जिले में भ्रमण करने के बाद इस यात्रा की समाप्ति हुई.

तिरंगा यात्रा का आयोजन.

By

Published : Aug 15, 2019, 10:16 AM IST

हरदोई: जिले के नौजवानों ने युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा में मौजूद तिरंगे की लंबाई करीब 3 सौ मीटर रही. युवाओं ने इस यात्रा की शुरुआत गांधी भवन से की. इस यात्रा में जिले के हजारों युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई.

तिरंगा यात्रा का आयोजन.

यह यात्रा शहर के जिस इलाके से भी गुजरी वहां वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारों की गूंज सुनाई दी. यह यात्रा रिहायशी इलाकों से होते हुए मुख्य चौराहों पर पहुंची और करीब 2 घंटे जिले में भ्रमण करने के बाद इस यात्रा की समाप्ति हुई.

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हरदोई के नौजवानों ने युवाओं में देश प्रेम की एकता को जगाने के लिये ये तिरंगा यात्रा निकाली है. इस यात्रा में एक हजार से डेढ़ हजार युवा इस यात्रा में शामिल होंगे.

-प्रितेश दीक्षित, यात्रा में शामिल व्यक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details