हरदोई: जिले के नौजवानों ने युवाओं में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस यात्रा में मौजूद तिरंगे की लंबाई करीब 3 सौ मीटर रही. युवाओं ने इस यात्रा की शुरुआत गांधी भवन से की. इस यात्रा में जिले के हजारों युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी निभाई.
यह यात्रा शहर के जिस इलाके से भी गुजरी वहां वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारों की गूंज सुनाई दी. यह यात्रा रिहायशी इलाकों से होते हुए मुख्य चौराहों पर पहुंची और करीब 2 घंटे जिले में भ्रमण करने के बाद इस यात्रा की समाप्ति हुई.