उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई: दहेज की मांग पूरी न होने पर फोन पर दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने महिला को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. वहीं पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.

फोन पर दिया तीन तलाक
फोन पर दिया तीन तलाक

By

Published : Jan 23, 2020, 11:32 PM IST

हरदोई: तीन तलाक को लेकर कानून बनने और सख्ती के बावजूद भी तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. तीन तलाक का एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां शादी के 3 साल बाद युवती को उसके शौहर ने मोबाइल पर फोन करके तीन तलाक दिया है.

फोन पर दिया तीन तलाक.

महिला ने अपने पति सास और ननद के खिलाफ दहेज में बाइक और 50 हजार रुपये नगद मांगने और मांग पूरी न करने पर मोबाइल फोन से तीन तलाक देने की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके शौहर, सास और ननद के खिलाफ तीन तलाक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

फोन पर ही दिया तीन तलाक

  • जिले में एक महिला को उसके शौहर ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया.
  • महिला की शादी जुलाई 2016 में शाहाबाद कोतवाली इलाके के खेड़ा बीवीजई के रहने वाले तारिक के साथ हुई थी.
  • पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके शौहर, सास और ननद दहेज में बाइक और 50 हजार रुपये की नगदी की मांग करने लगे थे.
  • महिला के द्वारा मांग न पूरी करने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा और बीते साल उसको मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.
  • मायके वालों ने दहेज देने से जब उन्हें साफ इनकार कर दिया तो उसके पति ने उसे फोन पर तीन तलाक बोल दिया.
  • महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें:- हरदोई: मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details