हरदोई:'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' कहावत शुक्रवार को जिले में चरित्रार्थ होते दिखी. दरअसल जिला कलेक्ट्रट के पास शुक्रवार को एक भारी भरकम पेड़ रास्ते से गुजर रही कार के ऊपर अचानक आ गिरा. लेकिन, इस हादसे में कार सवार को खरोच तक नहीं आयी. हालांकि, पेड़ के नीचे दबने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
चलती कार पर अचानक गिरा भारी भरकम पेड़, चालक ने किसी तरह बचाई जान - हरोदई कलेक्ट्रेट
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक भारी भरकम पेड़ अचानक सड़क से गुजर रही एक कार पर गिर गया. ये हादसा हरदोई के जिला कलेक्ट्रेट के सामने हुआ. गनीमत ये रही की कार सवार व्यक्ति इस हादसे में बाल-बाल बच गया.
आपको बता दें कि, शहर का ये इलाका काफी भीड़भाड़ वाला है. लेकिन, जिस समय पेड़ गिरा वहां पर कोई मौजूद नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल मौके से भारी भरकम पेड़ को हटा दिया गया है.
कार चालक कैलाश दीक्षित ने बताया कि, वह अपने निजी कार्य से कैनाल ऑफिस गए थे और वापस लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में उनकी कार पर पेड़ गिर गया. यह तो गनीमत रही कि उनको कोई चोट नहीं आई और वह सुरक्षित बच गए. इस रोड पर भारी-भरकम भीड़ रहती है, उस समय कोई यहां से गुजर नहीं रहा था. जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया है.